इस साल आर्थिक वृद्धि दर 7.5% रहने की उम्मीद : मोदी

Last Updated 23 Jun 2022 02:38:37 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि इस साल भारतीय अर्थव्यवस्था के 7.5 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है और यह इसे सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बनाएगी।


इस साल आर्थिक वृद्धि दर 7.5% रहने की उम्मीद : मोदी

मोदी ने ब्रिक्स बिजनेस फोरम को ‘वीडियो कॉन्फ्रेंस’ के जरिए संबोधित करते हुए कहा, भारतीय डिजिटल अर्थव्यवस्था का आकार 2025 तक 1000 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच जाएगा। उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती का जिक्र करते हुए कहा कि देश में राष्ट्रीय बुनियादी ढांचा पाइपलाइन के तहत 1500 अरब डॉलर के निवेश के अवसर हैं।

मोदी ने कहा, हम इस साल वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत रहने की उम्मीद कर रहे हैं, जो हमें सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बनाएगी।

उन्होंने कहा, ‘नए भारत’ में हर क्षेत्र में रूपांतरकारी बदलाव हो रहे हैं, और देश के आर्थिक सुधार का एक प्रमुख स्तंभ प्रौद्योगिकी आधारित वृद्धि है। हम हर क्षेत्र में नवाचार का समर्थन कर रहे हैं।

ब्रिक्स बिजनेस फोरम का आयोजन पांच देशों के समूह के शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले हुआ। उन्होंने कहा, महामारी से पैदा होने वाली आर्थिक समस्याओं से निपटने के लिए हमने भारत में ‘सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन’ के मंत्र को अपनाया।

इस नजरिए के नतीजे भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रदर्शन से स्पष्ट हैं।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment