एटीएफ के दाम में 1.3% की कटौती, वाणिज्यिक गैस सिलिंडर सस्ता

Last Updated 02 Jun 2022 01:46:27 AM IST

विमानों में इस्तेमाल होने वाले ईंधन एटीएफ की कीमत में बुधवार को 1.3 प्रतिशत की कटौती करने के साथ वाणिज्यिक गैस सिलिंडर को भी 135 रुपये सस्ता करने की घोषणा की गई।


एटीएफ के दाम में 1.3% की कटौती, वाणिज्यिक गैस सिलिंडर सस्ता

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने मूल्य अधिसूचना जारी कर एटीएफ एवं वाणिज्यिक गैस सिलिंडर की कीमतों में कटौती की जानकारी दी।

कई दौर में बढ़ोतरी किए जाने के बाद इन कीमतों में थोड़ी गिरावट आई है।

एटीएफ की कीमतों में इसके पहले लगातार 10 दौर तक बढ़ोतरी हुई थी। गत 16 मई को हुई पिछली वृद्धि में ही एटीएफ के दाम 5.29 प्रतिशत बढ़ाए गए थे।

बहरहाल अब कटौती होने के बाद दिल्ली में एटीएफ का भाव 1,563.97 रुपये गिरकर 1,21,475.74 रुपये प्रति किलो लीटर हो गया है।

वाणिज्यिक गैस सिलिंडर की कीमत भी 2,354 रुपये से घटकर 2,219 रुपये प्रति सिलिंडर पर आ गई है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment