एलन मस्क सर्वाधिक वेतन पाने वाले सीईओ
Last Updated 29 May 2022 11:00:58 PM IST
टेस्ला और स्पेस एक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सर्वाधिक वेतन पाने वाले सीईओ की सूची में अव्वल नंबर पर है।
![]() एलन मस्क सर्वाधिक वेतन पाने वाले सीईओ |
फॉर्चुन 500 की 2021 में सर्वाधिक वेतन पाने वाले सीईओ की सूची में मस्क के अलावा एप्पल के सीईओ टिम कुक, नेटफ्लिक्स के सीईओ रीड हेस्टिंग्स और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला का नाम है।
मस्क 2021 में करीब 23.5 अरब डॉलर घर ले गये। इसमें से कुछ रकम टेस्ला के शेयरों को बेचकर भी प्राप्त की गई।
फॉर्चुन 500 की कंपनियों की सूची में इस साल टेस्ला 65वें स्थान पर रही। कंपनी ने 2021 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2020 की तुलना में 71 प्रतिशत अधिक 53.8 अरब डॉलर का राजस्व अर्जित किया था।
टिम कुक ने बीते साल 77.05 करोड़ डॉलर कमाये। वह दूसरे नंबर पर हैं। नविडिया के सह संस्थापक जेनसेन हुआंग तीसरे और रीड हेस्टिंग्स चौथे नंबर पर हैं।
| Tweet![]() |