Share Market: शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स में 100 अंकों से अधिक की गिरावट, निफ्टी 17,750 के नीचे आया

Last Updated 03 Feb 2022 12:31:38 PM IST

एचडीएफसी, इंफोसिस और विप्रो जैसी कंपनियों के शेयर में गिरावट से बृहस्पतिवार को शुरूआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 100 अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज की गई।


कारोबारियों ने कहा कि विदेशी फंड के बहिर्वाह का घरेलू बाजार पर असर पड़ा है।

इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 116.47 अंक या 0.20 प्रतिशत की गिरावट लेकर 59,441.86 पर कारोबार कर रहा था, वहीं निफ्टी 33.75 अंक या 0.19 फीसदी फिसल कर 17,746.25 पर आ गया।

सेंसेक्स में सबसे अधिक 1.10 प्रतिशत की गिरावट एचडीएफ़सी बैंक में रही। टेक महिंद्रा, इंफोसिस, विप्रो, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक और कोटक बैंक के शेयर भी घाटे में रहे।

वही दूसरी तरफ टाइटन, एशियन पेंट्स, आईटीसी, मारुति, एसबीआई और एनटीपीसी के शेयरों में वृद्धि दर्ज की गई।

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 695.76 अंक यानी 1.18 फीसदी की बढ़त लेकर 59,558.33 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 203.15 अंक या 1.16 प्रतिशत मजबूत होकर 17,780.00 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्केई कारोबार के मध्य सौदों में घाटे में कारोबार कर रहा जबकि दक्षिण कोरिया का बाजार लाभ में था।

चीन और हांगकांग समेत कई एशियाई बाजार अपने नववर्ष की छुट्टी के कारण बंद हैं। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.27 प्रतिशत घटकर 89.23 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बुधवार को 183.60 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

 

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment