लुढ़का शेयर बाजार, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 160 अंक से अधिक गिरा; निफ्टी 17,900 से नीचे

Last Updated 20 Jan 2022 12:07:50 PM IST

एशियाई बाजारों में मिलेजुले रूख, विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और इंफोसिस, एचसीएल टेक तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयरों के नुकसान में जाने के साथ बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में 160 अंक से अधिक की गिरावट आयी।


(सांकेतिक फोटो)

शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सूचकांक 164.47 अंक या 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,934.35 पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 52.45 अंक या 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,885.95 पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स में सबसे अधिक 1.13 प्रतिशत की गिरावट इंफोसिस में हुई। इसके अलावा एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, एचडीएफसी तथा टीसीएस भी घाटे में थे।

दूसरी तरफ पॉवरग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, टाइटन और एक्सिस बैंक के शेयर भी नुकसान में रहे।

पिछले सत्र में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 656.04 अंक यानी 1.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,098.82 अंक पर बंद हुआ था। सात जनवरी के बाद सेंसेक्स का यह निचला स्तर रहा।

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 174.65 अंक यानी 0.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,938.40 अंक पर बंद हुआ था।

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.26 प्रतिशत गिरकर 88.21 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक बुधवार को पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने 2,704.77 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
 

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment