बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार

Last Updated 22 Dec 2021 11:43:58 AM IST

30-अंकों का संवेदनशील सूचकांक (सेंसेक्स) बुधवार को शुरूआती कारोबार में चढ़ गया, जिससे पिछले सत्र के बंद से इसकी बढ़त बढ़ गई।


शेयर बाजार सुबह 10.00 बजे एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 0.8 फीसदी की तेजी के साथ 56,747 अंक पर कारोबार कर रहा था।

यह 56,319 अंक के पिछले बंद के मुकाबले 56,599 अंक पर खुला।

अब तक यह 56,547 अंक के निचले स्तर को छू गया था।

इसके अलावा, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में व्यापक 50-अंकों वाला निफ्टी 16,773 अंक के पिछले बंद से 16,773 अंक पर खुला।

सुबह के कारोबार के दौरान यह 0.8 फीसदी की तेजी के साथ 16,902 अंक पर कारोबार कर रहा था।

एक्सचेंज के आंकड़ों से पता चलता है कि इंटरग्लोब एविएशन, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, यूपीएल और आयशर मोटर्स शुरूआती कारोबार में शीर्ष पर रहे।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment