नवंबर में भारत की खुदरा महंगाई दर बढ़कर 4.91 प्रतिशत हुई

Last Updated 13 Dec 2021 07:17:16 PM IST

खाद्य पदार्थो की ऊंची कीमतों ने नवंबर में भारत की खुदरा मुद्रास्फीति (महंगाई दर) में मामूली इजाफा किया है। सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। भारत की खुदरा महंगाई दर नवंबर में बढ़कर 4.91 प्रतिशत हो गई है।


भारत की खुदरा महंगाई दर बढ़कर 4.91 प्रतिशत

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के अनुसार, इससे पहले अक्टूबर 2021 में खुदरा महंगाई दर 4.48 प्रतिशत बढ़ गई थी। वहीं अगर सितंबर की बात करें तो महंगाई दर 4.35 प्रतिशत थी।

हालांकि, साल-दर-साल आधार पर, पिछले महीने की खुदरा मुद्रास्फीति में इजाफा नवंबर 2020 में दर्ज 6.93 प्रतिशत की वृद्धि से कम ही रहा है।

वृद्धि के बावजूद, खुदरा महंगाई दर भारतीय रिजर्व बैंक के 2-6 प्रतिशत के निर्धारित लक्ष्य के दायरे में रही।

बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) खुदरा महंगाई दर या उपभोक्ता कीमतों में वृद्धि की दर को उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) द्वारा ट्रैक करता है। इसके आंकड़े राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी किए जाते हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment