लघु उद्योगों को मिली बड़ी राहत

Last Updated 30 Sep 2021 01:17:25 AM IST

वित्त मंत्रालय ने बुधवार को कोविड-19 महामारी के कारण नकदी की समस्या से जूझ रहे सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) को बड़ी राहत दी। इसके तहत 4.5 लाख करोड़ रुपए की आपात ऋण सुविधा गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) के तहत कर्ज लेने की गुंजाइश को बढ़ा दिया गया है।


लघु उद्योगों को मिली बड़ी राहत

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि योजना की अवधि और छह महीने यानी 31 मार्च, 2022 तक के लिए बढ़ा दी गई है। विभिन्न उद्योग मंडल और अन्य संबंधित पक्ष पात्र क्षेत्रों/कंपनियों की मदद जारी रहने के इरादे से योजना की मियाद बढ़ाने की मांग मंत्रालय से कर रहे थे।

मंत्रालय ने कहा, ‘कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से प्रभावित विभिन्न कंपनियों की मदद के लिए ईसीएलजीएस की समय सीमा 31 मार्च 2022 या योजना के तहत 4.5 लाख करोड़ रुपए की गारंटी जारी होने तक, जो भी पहले हो, बढ़ाने का निर्णय किया गया है।’ इसमें यह भी कहा गया है कि योजना के अंतर्गत वितरण की अंतिम तिथि भी बढ़ाकर 30 जून, 2022 कर दी गई है। बयान में कहा गया है कि योजना में संशोधन का मकसद कोविड महामारी की दूसरी लहर से प्रभावित कंपनियों की मदद करना है।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment