खरीफ फसलों का MSP बढ़ा

Last Updated 10 Jun 2021 09:28:18 AM IST

सरकार ने बुधवार को फसल वर्ष 2021-22 के दौरान धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 72 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाकर 1,940 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया। बाजरा के भाव में 100 रुपए की वृद्धि की गई है। इसके साथ ही खरीफ मौसम की अन्य फसलों के एमएसपी भी बढ़ाए गए हैं।


खरीफ फसलों का MSP बढ़ा

धान खरीफ मौसम की प्रमुख फसल है जिसकी बुवाई दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत आने के साथ शुरू हो जाती है। मौसम विभाग ने जून-सितम्बर अवधि में मानसून सामान्य रहने का अनुमान लगाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इससे किसानों को खरीफ मौसम में फसल की बुवाई को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।

एमएसपी की घोषणा और दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के साथ खरीफ मौसम की बुवाई भी आगे बढ़ती है। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आशंकाओं को एक बार फिर खारिज करते हुए पत्रकारों को बताया, ‘एमएसपी (फसलों पर) जारी है, इसे बढ़ाया जा रहा है और भविष्य में भी यह क्रम जारी रहेगा।’

MSP of Kharif crops increased, Minimum Support Price of paddy, MSP, increase in the price of millet by Rs 100, MSP of other Kharif season crops increased, खरीफ फसलों का MSP बढ़ा, धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी, बाजरा के भाव में 100 रुपए की वृद्धि, खरीफ मौसम की अन्य फसलों के एमएसपी बढ़ाए

एसएनबी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment