कर्नाटक : किसानों ने रिलायंस रिटेल को एमएसपी से ऊपर धान बेचा

Last Updated 10 Jan 2021 07:21:39 PM IST

कर्नाटक में लगभग 1,100 किसानों ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के इकाई रिलायंस रिटेल को सिंधानुर में कृषि आधारित कंपनी के जरिए सीधे अपना धान एमएसपी से ज्यादा दाम पर बेचने के लिए समझौता किया है।


रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड

स्वस्थ्य फार्मर प्राड्यूसिंग कंपनी(एसएफपीसी)के प्रबंध निदेशक वी मल्लिकार्जुन ने कहा, "1,100 किसानों की ओर से, जो हमारी कंपनी के शेयरधारक हैं, ने 6 जनवरी को रिलायंस रिटेल को अपने 1,000 टन प्रति टन (सोना मसूरी चावल की किस्म) को 1,950 रुपये प्रति क्विंटल (100 किग्रा) पर बेचने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जोकि एमएसपी से 100 रुपये ज्यादा है।"

मल्लिकार्जुन ने कहा, "हाल ही में संशोधित कर्नाटक कृषि विपणन समिति (केएपीएमसी) अधिनियम, 2020 के तहत समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जो किसानों को एपीएमसी याडरें के बाहर और एमएसपी के उपर भी सीधे अपनी उपज बेचने की अनुमति देता है।"

राज्य के राज्यपाल वजुभाई वाला की सहमति से, 1 जनवरी को कर्नाटक ने केएपीएमसी अधिनियम को अधिसूचित किया गया।

मल्लिकार्जुन ने कहा, "जब से समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे, किसानों ने शनिवार तक लगभग 100 टन रिलायंस रिटेल को वितरित कर दिया है, जिसने शहर में लीज पर भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) का गोदाम लिया है।"

आईएएनएस
बेंगलुरू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment