शेयर बाजार में गिरावट के साथ शुरुआत, सेंसेक्स 100 अंक से अधिक गिरा, निफ्टी 14100 अंक से नीचे

Last Updated 05 Jan 2021 10:42:11 AM IST

वैश्विक शेयर बाजारों में नरमी के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक जैसी बड़ी कंपनियों में गिरावट के चलते मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक से अधिक लुढक गया।


बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 112.74 अंक यानी 0.23 प्रतिशत नीचे 48,064.06 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 38.25 अंक यानी 0.27 प्रतिशत गिरकर 14,094.65 अंक पर था।

सेंसेक्स की कंपनियों में ओएनजीसी में सर्वाधिक करीब दो प्रतिशत की गिरावट रही। इसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम), एनटीपीसी, बजाज ऑटो, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्थान रहा।

दूसरी ओर, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, टीसीएस और एचयूएल जैसे शेयर लाभ में रहे।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 307.82 अंक यानी 0.64 प्रतिशत बढकर 48,176.80 अंक पर और निफ्टी 114.40 अंक यानी 0.82 प्रतिशत उछलकर अपने नये सर्वाकलिक उच्चतम स्तर 14,132.90 अंक पर पहुंच गया था।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार बने रहे। अस्थायी विनिमय आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को उन्होंने शुद्ध आधार पर 1,843.22 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

रिलायंस सिक्योरिटीज में रणनीति प्रमुख बिनोद मोदी के अनुसार, अमेरिकी बाजार से संकेत पाकर एशियाई बाजार नरम चल रहे हैं। अभी घरेलू बाजार भी सकारात्मक नहीं लग रहे हैं।

एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग कारोबार के दौरान गिरावट में चल रहे थे। हालांकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी में बढत में था।

इस बीच, कच्चा तेल का वैिक मानक ब्रेंट क्रूड 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment