शेयर बाजार की शानदार शुरुआत,सेंसेक्स करीब 300 अंक मजबूत, निफ्टी 14,100 अंक के पार

Last Updated 04 Jan 2021 11:58:21 AM IST

देश में कोरोना के टीकों के आपात उपयोग की मंजूरी से निवेशकों में उत्साह है।


इसके साथ ही आईटीसी, इंफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक जैसे प्रमुख शेयरों में तेजी के दम पर सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से अधिक चढ गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 48,168.22 के अपने जीवनकाल के उच्चतम स्तर को छू गया। यह 272.73 अंक यानी 0.57 प्रतिशत बढकर 48,141.71 पर कारोबार कर रहा था। एनएसई का निफ्टी भी 90.90 अंक यानी 0.65 प्रतिशत बढकर 14,109.40 अंक के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में टीसीएस सबसे ज्यादा बढत करीब दो फीसदी की बढत में रही। इसके बाद ओएनजीसी, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), एलएंडटी, इंफोसिस, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक का स्थान रहा।

दूसरी ओर, एचडीएफसी, एशियन पेंट्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर गिरावट में रहे।

पिछले सत्र में, सेंसेक्स 117.65 अंक यानी 0.25 प्रतिशत बढकर 47,868.98 अंक के नये सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 14,018.50 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ था।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार रहे। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, उन्होंने शुक्रवार को शुद्ध आधार पर 506.21 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

रिलायंस सिक्योरिटीज में रणनीति प्रमुख बिनोद मोदी ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार ठोस प्रतीत हो रहे हैं। दिसंबर 2020 में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह, बिजली की मांग और रेलवे के भाड़े जैसे प्रमुख आर्थिक आंकड़े बाजार को मजबूती प्रदान करते रहेंगे।

इसके अतिरिक्त, दो कोविड-19 टीके को आपात उपयोग की मंजूरी मिलने से शीघ्र टीकाकरण शुरू होने की उम्मीदों को बल मिला है। यह भी बाजार व अर्थव्यवस्था के लिये सकारात्मक है। एशियाई बाजार कारोबार के दौरान कमोबेश बढत में चल रहे थे। चीन का शंघाई कंपोजिट, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग बढत में थे। हालांकि जापान का निक्की गिरावट में था।

इस बीच, कच्चा तेल के वैिक बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का वायदा 0.98 फीसदी बढकर 52.31 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment