RTGS सुविधा आज से 24 घंटे

Last Updated 14 Dec 2020 02:04:29 AM IST

उच्च मूल्य के लेनदेन के लिए रीयल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम (आरटीजीएस) सुविधा रविवार मध्यरात्रि (12:30 बजे) से प्रति दिन चौबीसों घंटे उपलब्ध होगी।


RTGS सुविधा आज से 24 घंटे

इस तरह भारत दुनिया के उन कुछ देशों में शामिल हो जाएगा जहां आरटीजीएस का परिचालन सातों दिन और चौबीसों घंटे होता है।

भारतीय रिजर्व बैंक ने अक्टूबर में घोषणा की थी कि आरटीजीएस सुविधा साल के सभी दिन चौबीसों घंटे उपलब्ध होगी।

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने ट्वीट किया, ‘आरटीजीएस रविवार 12:30 बजे से चौबीसों घंटे परिचालन में रहेगा।

इसे संभव बनाने वाली आरबीआई की टीम, आईएफटीएएस और सेवा भागीदारों को बधाई।’

इसके साथ ही भारत दुनिया के कुछ उन देशों में आ गया है कि जो आरटीजीएस पण्राली का परिचालन पूरे साल के दौरान चौबीसों घंटे करते हैं।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment