नोबल बैंक का सीईओ विजय शर्मा गिरफ्तार

Last Updated 20 Nov 2020 04:03:01 AM IST

बाइक बोट के नाम पर देश भर के सवा दो लाख लोगों से की ठगी के मामले में नोबल बैंक के सीईओ विजय शर्मा को गिरफ्तार किया गया है।


नोबल बैंक का सीईओ विजय शर्मा गिरफ्तार (प्रतिकात्कम फोटो)

आरोप है कि घोटाले की रकम बैंक के सीईओ के माध्यम से रीयल एस्टेट में निवेश की गई थी। बैंक से ही नोट गिनने की मशीन अवैध रूप से बाइक बोट के ऑफिस भेजी गई थी।
पुलिस ने आरोपी को नोएडा के सेक्टर 100 स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया है।

बाइक बोट घोटाले में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मेरठ रेंज के 38 पुलिसकर्मिंयों को लगाया गया। पुलिस ने बताया कि नोबल बैंक के सीईओ विजय कुमार शर्मा निवासी सेक्टर 100 को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया गया है।

पूछताछ में पता चला है कि उसने बैंक की आठ ब्रांचें खोली थीं। इसमें से चार ब्रांच नोएडा में हैं। वर्ष 2018 में बाइक बोट घोटाले के मुख्य आरोपी संजय भाटी द्वारा अपनी कंपनी व अन्य कंपिनयों के खाते बिना केवाईसी की शर्तों को पूरा किए खुलवाए।

जेल में बंद घोटाले के मुख्य आरोपित संजय भाटी की मांग पर ही नोट गिनने वाली मशीन दी थी।

सहारा न्यूज ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment