खुशखबरी, 8 नवंबर से दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे विमान, स्पाइसजेट ने शुरू की टिकट बुकिंग

Last Updated 21 Sep 2020 02:08:29 PM IST

बिहार के दरभंगा हवाई अड्डे से आगामी आठ नवंबर से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए उड़ानें शुरू होंगी।


8 नवंबर से दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे विमान (प्रतिाकात्मक फोटो)

किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट इन मार्ग पर उड़ान शुरू करेगी। टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है। सरकार की क्षेत्रिय संपर्क योजना ‘उड़ान’ के तहत एयरलाइंस को इन मार्ग का आवंटन किया गया था।

स्पाइसजेट ने आज बताया कि सभी मार्ग पर एक तरफ का आमंत्रण किराया 3,799 रुपये से शुरू होगा जिसमें सभी कर एवं शुल्क शामिल होंगे। दरभंगा एयरलाइन के नेटवर्क में शामिल होने वाला 55वाँ घरेलू गंतव्य है। इन मार्ग पर बोइंग 737-800 विमानों का परिचालन किया जायेगा।

दरभंगा बिहार का पांचवा सबसे बड़ा शहर है और मिथलांचल क्षेत्र का केंद्र है। यहाँ से उड़ान शुरू होने से मुजफ्फरपुर, मधुबनी, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, चंपारण, सहरसा और पूर्णिया जिलों के लोगों को भी लाभ होगा जिन्हें अभी हवाई यात्रा के लिए पटना जाना पड़ता है। यहाँ से नेपाल के लिए भी कनेक्टिविटी आसान होगी।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment