वैश्विक दबाव में लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स, निफ्टी टूटे

Last Updated 09 Sep 2020 10:50:46 AM IST

विदेशों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को शुरुआती कारोबार में भारी गिरावट देखी गई। सेंसेक्स करीब 385 अंक तक और निफ्टी 110अंक तक लुढक गया।


अमेरिका में मंगलवार को प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनियों में भारी बिकवाली के कारण लगभग सभी एशियाई बाजारों पर आज दबाव रहा। सेंसेक्स 376.79 अंक टूटकर 37,988.56 अंक पर खुला और कुछ ही देर में 37,980.69 अंक तक लुढक गया। खबर लिखे जाते समय यह 0.81 प्रतिशत की गिरावट में 38,055.13 अंक पर था।

निफ्टी 98.75 अंक उतरकर 11,218.60 अंक पर खुला। शुरू में ही 11,207.50 अंक तक लुढकने के बाद यह 0.77 प्रतिशत नीचे 11,229.85 अंक पर रहा। जापान का निक्की डेढ फीसदी, हांगकांग का हैंगसेंग एक प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी आधा प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट एक प्रतिशत से अधिक टूट गया।

वार्ता
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment