केरल विमान हादसे के बाद Air India ने सोशल मीडिया पर काला किया अपना Logo, जताया दुःख

Last Updated 08 Aug 2020 12:26:41 PM IST

केरल के कोझिकोड में हुए विमान हादसे के बाद सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया और उसकी इकाई एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना लोगो काला कर लिया है।


एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने फेसबुक और ट्विटर पर अपने लोगो को काले और सफेद रंग में कर दिया है। इसमें पृष्ठभूमि को पूरी तरह काला कर दिया गया है।

कोझिकोड के दु:खद विमान हादसे के बाद मृतकों को श्रद्धांजलि स्वरूप लोगो में यह बदलाव किया गया है। आम तौर पर एयर इंडिया समूह का लोगो गहरे लाल रंग में होता है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान शुक्रवार रात दुबई से कोझिकोड पहुँचा था। चालक दल के छह सदस्य और 10 शिशुओं सहित विमान में 190 लोग सवार थे। तेज बारिश के बीच रात 7.41 बजे लैंडिंग के समय विमान फिसलकर रनवे पार करता हुआ खाई में जा गिरा।

हादसे में दोनों पायलट समेत कम से कम 18 लोगों की मौत हो चुकी है और 100 से अधिक लोग अस्पताल में उपाचाराधीन हैं।
 

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment