थोक मुद्रास्फीति जून में 1.81 फीसदी घटी, पर खाद्य पदार्थ महंगे

Last Updated 14 Jul 2020 03:02:50 PM IST

घरेलू बाजार में मांग बाधित होने के कारण मौजूदा वर्ष के जून में थोक मूल्यों पर आधारित मुद्रास्फीति की दर 1.81 प्रतिशत (नकारात्मक) दर्ज की गयी है।


थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति सालाना आधार पर जून 2020 में 1.81 प्रतिशत घट गई।

इस दौरान ईंधन और बिजली के दाम में गिरावट रही जबकि खाद्य पदार्थ महंगे हुये। इससे पिछले महीने यानी मई में थोक मुद्रास्फीति 3.21 प्रतिशत घटी थी। इस लिहाज से जून की गिरावट कुछ कम हुई है।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की यहां जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) के मासिक आंकड़ों पर आधारित वार्षिक मुद्रास्फीति जून 2020 में 1.81 प्रतिशत घटी है। एक साल पहले इसी माह में यह 2.02 प्रतिशत ऊपर थी।’’

वहीं खाद्य जिंसों में जून माह के दौरान मुद्रास्फीति सालाना आधार पर 2.04 प्रतिशत रही। इससे पिछले महीने यह 1.13 प्रतिशत रही थी। ईंधन और बिजली समूह के सूचकांक में 13.60 प्रतिशत की गिरावट रही। हालांकि इससे पिछले महीने मई में इस समूह में 19.83 प्रतिशत की गिरावट थी।

विनिर्मित उत्पादों की यदि बात की जाये तो जून में इनकी मुद्रास्फीति 0.08 प्रतिशत रही जबकि मई में इनमें 0.42 प्रतिशत की गिरावट आई थी।

बहरहाल, मंत्रालय ने कहा है कि अप्रैल की डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति 1.57 प्रतिशत रही है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment