घरेलू शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, 10,000 पर रूका निफ्टी

Last Updated 04 Jun 2020 08:27:49 PM IST

घरेलू शेयर बाजार में लगातार छह सत्रों की तेजी पर गुरूवार को ब्रेक लग गया, लेकिन निफ्टी 10,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को बनाए रखने में कामयाब रहा। हालांकि सेंसेक्स फिसलकर 34,000 के नीचे बंद हुआ।


घरेलू शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक

बैंक, वित्त, कैपिटल गुड्स और रियल्टी सेक्टर में बिकवाली से बाजार में कमजोरी आई। सेंसेक्स पिछले सत्र से 128.84 अंक यानी 0.38 फीसदी फिसलकर 33,980.70 पर बंद हुआ और निफटी भी 32.45 अंकों यानी 0.32 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,029.10 पर ठहरा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र की क्लोजिंग के मुकाबले 37.04 अंकों की कमजोरी के साथ 34072.50 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 34310.14 तक उछला जबकि सेंसेक्स का निचला स्तर 33,711.24 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी ने भी पिछले सत्र के मुकाबले 7.30 अंक फिसलकर 10054.25 पर खुला और 10123.85 तक चढ़ा जबकि इसका निचला स्तर 9944.25 रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 7.36 अंकों की गिरावट के साथ 12333.29 पर बंद हुआ। वहीं, बीएसई स्मॉल कैप सूचकांक पिछले सत्र से 5.86 अंक फिसलकर 11564.79 पर ठहरा।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयरों में तेजी जबकि 15 में गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में टेक महिंदरा (5.34 फीसदी), सनफार्मा (3.98 फीसदी), भारती एयरटेल (3.89 फीसदी), पावारग्रिड (2.89 फीसदी) और एचसीएलटेक (2.79फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में एशियन पेंट (4.85 फीसदी), बजाज फाइनेंस (4.13 फीसदी), एचडीएफसी (3.95 फीसदी), कोटक बैंक (3.88 फीसदी) और इंडसइंड बैंक (3.81 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई 19 सेक्टरों में से 12 में तेजी जबकि सात में गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में टेलीकॉम (3.47 फीसदी), टेक (2.28 फीसदी), आईटी (1.86 फीसदी), एनर्जी (1.81 फीसदी) और हेल्थकेयर (1.65 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों के सूचकांकों में बैंक इंडेक्स (2.70 फीसदी) फाइनेंस (2.54 फीसदी), कैपिटल गुडस (1.73 फीसदी), रियल्टी (1.66 फीसदी) और कंज्यूमर डयूरेब्लस (1.26 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई पर कुल 2852 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1406 में तेजी रही, जबकि 1257 में गिरावट दर्ज की गई। वहीं, 189 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment