पंजाब में गेहूं की खरीद 100 लाख टन के पार
देश के प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्य पंजाब में महज 20 दिन में 100 लाख टन से ज्यादा गेहूं की खरीद हो चुकी है। यह जानकारी बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने एक ट्वीट के जरिए दी।
![]() |
अमरिंदर सिंह ने अपने ट्वीट में कहा, ''हमने 100 लाख टन से अधिक गेहूं की खरीद पूरी कर ली है।''
I am pleased to share the news that we have completed procurement of more than 100 Lakh MT of wheat. Additional 35 Lakh MT is expected to be procured in the coming days. I congratulate farmers, Arthiyas and all Govt Departments for making this possible. Thank you all! pic.twitter.com/FqHojpEpDs
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) May 6, 2020
पंजाब में चालू रबी विपणन सीजन में 135 लाख टन गेहूं की खरीद करने का लक्ष्य रखा गया है। बता दें कि पंजाब समेत देश के अन्य सभी प्रदेषों में इस साल 15 अप्रैल को गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हुई है।
| Tweet![]() |