राहत भरी खबर: 162 रुपए सस्ता हुआ सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर, आज से प्रभावी हुई नई कीमतें

Last Updated 01 May 2020 12:26:24 PM IST

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस( कोविड-19) के कारण देशभर में जारी पूर्णबंदी के बीच खाना पकाने की गैस (एलपीजी) का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के लिए एक राहत भरी खबर है।


और शुक्रवार से गैर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर 162 रुपये की बडी कमी की गई है। देश की अग्रणी तेल विपणन कंपनी के अनुसार नयी दरें आज से प्रभावी हो गए हैं।

दिल्ली में गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर 162.50 रुपये कम होकर पहले के 744 रुपये से मई माह के लिए 581.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर मिलेगा।

सरकार रसोई गैस उपभोक्ता को एक वित्त वर्ष में 12 सिलेंडर सब्सिडी दर पर देती है और इससे अधिक की मांग पर बाजार कीमत देनी पडती है।

मुंबई में नई दर 579 रुपये प्रति सिलेंडर होगी। कोलकाता में यह 584.50 रुपये और चेन्नई में 569.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर मिलेगा।
 

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment