एटीएम चालू हैं, बैंक की शाखाएं खुली हुई हैं : वित्त मंत्री

Last Updated 30 Mar 2020 06:26:29 PM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश में चल रहे लॉकडाउन के बीच सोमवार को कहा कि सभी बैंक यह सुनिश्चित करने में लगे हैं कि उनकी शाखाएं खुली रहें और एटीएम में रुपये हों और यह ठीक ढंग से काम करें।




वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

इसके साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंककर्मियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "सभी बैंक यह सुनिश्चित करने में लगे हैं कि शाखाएं  खुली हों और एटीएम में पैसे हों और वे काम कर रहे हों।"

वित्त मंत्री ने इसके साथ ही कहा कि बैंकिंग कर्मचारी सक्रिय तौर पर अपने कार्यों में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग (एक-दूसरे से उचित दूरी) का ख्याल रखा जा रहा है और जरूरत के आधार पर सेनिटाइजर उपलब्ध कराया जा रहा है।

वित्त मंत्री ने शनिवार को सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों और प्रतिनिधियों से बात की थी और उन्हें निर्बाध बैंकिंग संचालन और तरलता के प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए कहा था। उन्होंने बेहतर कार्यप्रणाली के लिए जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए भी कहा था।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment