शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 1710 अंक नीचे

Last Updated 18 Mar 2020 07:30:32 PM IST

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1709.58 अंकों की गिरावट के साथ 28,869.51 पर और निफ्टी 498.25 अंकों की गिरावट के साथ 8,468.80 पर बंद हुआ।


शेयर बाजारों में गिरावट

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 389.75 अंकों की तेजी के साथ 30,968.84 पर खुला और 1709.58 अंकों या 5.59 फीसदी की गिरावट के साथ 28,869.51 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,101.77 के ऊपरी स्तर और 28,613.05 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से दो शेयरों में तेजी रही। ओएनजीसी (9.83 फीसदी) व आईटीसी (0.97 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- इंडसइंड बैंक (23.90 फीसदी), पॉवरग्रिड (11.29 फीसदी), कोटक बैंक (11.23 फीसदी), बजाज फाइनेंस (11.11 फीसदी) व एचडीएफसी बैंक (9.92 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 565.02 अंकों की गिरावट के साथ 11,105.14 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 660.80 अंकों की गिरावट के साथ 10,182.99 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 121.40 अंकों की तेजी के साथ 9,088.45 पर खुला और 498.25 अंकों या 5.56 फीसदी की गिरावट के साथ 8,468.80 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,127.55 के ऊपरी और 8,407.05 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में गिरावट रही। इसमें दूरसंचार (9.48 फीसदी), वित्त (7.65 फीसदी), यूटीलीटिज (7.14 फीसदी), बैंकिंग (6.99 फीसदी) व पॉवर (6.53 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।



बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 346 शेयरों में तेजी और 2045 में गिरावट रही, जबकि 141 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment