शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 500 अंक उछला

Last Updated 17 Mar 2020 10:49:01 AM IST

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण वैश्विक मंदी की आशंका से निवेशकों के हलकान रहने के बाद भी हाल में गिरे शेयरों में खरीद आने से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 500 अंक उछल गया।


सेंसेक्स में उथल-पुथल का दौर जारी है और शुरुआती कारोबार में इसमें एक हजार अंक से अधिक का उतार चढाव देखा गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 475.45 अंक यानी 1.51 प्रतिशत की बढत के साथ 31,865.52 अंक पर चल रहा था।

इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 163 अंक यानी 1.77 प्रतिशत की तेजी के साथ 9,360.40 अंक पर चल रहा था।

सोमवार को सेंसेक्स में अभी तक की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट देखी गयी। सेंसेक्स 2,713.41 अंक यानी 7.96 प्रतिशत की गिरावट में रहा। निफ्टी में भी 757.80 अंक यानी 7.61 प्रतिशत की गिरावट रही।

प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 3,809.93 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।

कारोबारियों के अनुसार, आर्थिक मंदी की आशंकाओं के बाद भी निवेशक हाल में गिरे शेयरों में खरीदारी कर रहे हैं।

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढत में चल रहा था। हालांकि दक्षिण कोरिया के कोस्पी में गिरावट चल रही थी।     सोमवार को अमेरिकी बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली। एसएंडपी 500 में करीब 12 प्रतिशत और नास्डैक में करीब 13 प्रतिशत की गिरावट रही। यह वॉल स्ट्रीट का 1987 के बाद का सबसे बुरा दिन रहा।    
 

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment