निफ्टी सूचकांकों से 19 मार्च को ही बाहर हो जाएगा येस बैंक

Last Updated 16 Mar 2020 11:59:31 AM IST

संकटग्रस्त येस बैंक को निफ्टी 50, निफ्टी बैंक तथा अन्य निफ्टी सूचकांकों से 19 मार्च को हटा दिया जाएगा।


एनएसई इंडिसेज ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

एनएसई की अनुषंगी एनएसई इंडिसेज ने एक बयान में कहा कि पहले यह बदलाव 27 मार्च को किया जाने वाला था। हालांकि येस बैंक तथा इसके पुनर्गठन को लेकर हाल में हुए बदलावों को देखते हुए इसे तय समय से पहले ही 19 मार्च को ही बाहर करने का निर्णय निया गया है। यह निर्णय एनएसई इंडिसेज की सूचकांक रखरखाव उपसमिति ने लिया है।

एनएसई इंडिसेज ने बयान में कहा कि येस बैंक की जगह निफ्टी 50 में  सीमेंट तथा निफ्टी बैंक में बंध बैंक लेंगी।

येस बैंक को निफ्टी 100 और निफ्टी 500 से भी बाहर किया जाएगा। निफ्टी 100 में इसकी जगह अडाणी ट्रांसमिशन और निफ्टी 500 में स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर लेंगी।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment