शेयर बाजार में सुनामी, 3000 से ज्यादा अंक गिरा सेंसेक्स, रोकनी पड़ी ट्रेडिंग

Last Updated 13 Mar 2020 10:06:34 AM IST

कोरोना वायरस की चिंता में दुनिया भर के शेयर बाजारों में आयी सुनामी के कारण देश में भी लगातार दूसरे दिन शेयर बाजारों में हाहाकार जारी रहा। सेंसेक्स और निफ्टी में 45 मिनट की रोक के बाद कारोबार फिर शुरू हो गया।


सेंसेक्स 30,000 अंक से और निफ्टी 8,600 अंक से नीचे चल रहा है।      

कारोबार की शुरुआत के 15 मिनट के भीतर ही सेंसेक्स और निफ्टी अपने निचले सर्किट स्तर तक पहुंच गया। दोनों में 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट रही जिसके चलते कारोबार को 45 मिनट के लिए रोकना पड़ा।      

शेयर बाजारों में गिरावट का रुख बना हुआ है। बीएसई सेंसेक्स 3,380.59 अंक यानी 10.31 प्रतिशत गिरकर 29,397.55 अंक पर चल रहा है। इसी तरह एनएसई निफ्टी 1,036.20 अंक यानी 10.80 प्रतिशत टूटकर 8,553.95 अंक पर रहा।    

सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा नुकसान में टेक महिंद्रा का शेयर रहा। इसमें 15 प्रतिशत टूटकर कारोबार हो रहा है। इसके बाद एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजी, कोटक बैंक और टीसीएस में भी गिरावट का रुख बना हुआ है।

इससे पहले कोरोना वायरस महामारी से वैश्विक मंदी की आशंका के चलते शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को अपने निचले सर्किट स्तर पर पहुंच गए। इसके बाद शेयर बाजारों में 45 मिनट के लिए कारोबार रोकना पड़ा।      

सुबह के कारोबार में शेयर बाजारों में भारी बिकवाली रही। बीएसई सेंसेक्स 3,213 अंक यानी 10.86 प्रतिशत गिरकर 29,564.58 अंक पर रहा। इससे सेंसेक्स अपने निचले सर्किट स्तर पर पहुंच गया।      

इसी तरह एनएसई निफ्टी 966.10 अंक यानी 10.07 प्रतिशत टूटकर 8,624.05 अंक पर रहा।      

शेयर बाजारों में प्रतिदिन कारोबार के लिए एक कीमत दायरा तय होता है। इसकी उच्चतम और निम्नतम सीमा होती है, जिसे सर्किट लिमिट कहा जाता है।      

पिछले सत्र के कारोबार में सेंसेक्स 2,919.26 अंक गिरकर 32,778.14 अंक पर और निफ्टी 868.25 अंक टूटकर 9,590.15 अंक पर बंद हुआ था आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 3,475.29 करोड़ रुपये की बिकवाली की।      

सेंसेक्स में शामिल सभी शेयरों में नकारात्मक रुख देखा गया। एचसीएल टेक के शेयर में सबसे अधिक 15 प्रतिशत तक गिरावट दर्ज की गयी। इसके बाद टेक महिंद्रा, कोटक बैंक, टीसीएस, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक और एनटीपीसी के शेयर में गिरावट दर्ज की गयी।      

वर्ष 1987 के बाद सबसे बड़ी गिरावट के साथ वाल स्ट्रीट पर 10 प्रतिशत की गिरावट रही। वहीं लंदन के शेयर बाजार के लिए भी यह सबसे बुरा दिन रहा।      

बर्लिन की दीवार गिरने के 1989 के सबसे बुरे दिन के बाद फ्रैंकफर्ट शेयर बाजार के लिए भी यह सबसे ज्यादा नुकसान वाला दिन रहा। 1989 में पेरिस शेयर बाजार को रिकॉर्ड बुरा समय देखना पड़ा था।      

ब्रेंट कच्चा तेल 0.90 प्रतिशत गिरकर 32.92 डॉलर प्रति बैरल रहा।    

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढकर 74 हो गयी है।

दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप गहराता जा रहा है और भारत में भी इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। दुनिया के 120 से अधिक देशों में अब तक करीब 1.34 लाख मरीजों के कोरोना संक्रमण से पीड़ित होने के मामले आए हैं जबकि तकरीबन 5,000 लोग इस जानलेवा वायरस के शिकार बन चुके हैं।

कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के मद्देनजर दुनियाभर में एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।

भारतीय करेंसी रुपए में भी कमजोरी आई है डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को पिछले सत्र से 17 पैसे की कमजोरी के साथ 74.40 पर खुला।
 

भाषा/आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment