मारुति ने विटारा ब्रेजा का पेट्रोल वैरिएंट पेश किया, कीमत 7.34 लाख रुपये से शुरू

Last Updated 24 Feb 2020 02:54:39 PM IST

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा का पेट्रोल संस्करण पेश किया है।


विटारा ब्रेजा का पेट्रोल वैरिएंट पेश किया

इसकी दिल्ली में एक्स - शोरूम कीमत 7.34 लाख से 11.4 लाख रुपये के दायरे में होगी।      

कंपनी ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि विटारा ब्रेजा के बीएस-छह संस्करण में 1.5 लीटर का के-श्रृंखला का इंजन लगा है। इस नए पेट्रोल विटारा ब्रेजा का अनावरण इसी महीने आटो एक्सपो में किया गया था।       

मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिची आयुकावा ने कहा, ‘‘अपनी मजबूत, शहरी और प्रीमियम अपील के अनुरूप विटारा ब्रेजा अधिक स्पोर्टी और ताकतवर है। हमें भरोसा है कि इस नए मॉडल को ग्राहकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।’’       

आगामी एक अप्रैल से भारत चरण-छह (बीएस-छह) उत्सर्जन मानक लागू हो रहे हैं। इसी के मद्देनजर कंपनी ने डीजल इंजन छोड़ने का फैसला किया है। विटारा ब्रेजा के डीजल संस्करण को बंद किया जा रहा है।

 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment