एयरसेल-मैक्सिस मामला : ED, CBI ने जांच पूरी करने को मांगा और वक्त

Last Updated 20 Feb 2020 05:48:51 PM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम और उनके बेटे के खिलाफ एयरसेल-मैक्सिस मामले की जांच पूरी करने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा और वक्त मांगे जाने के बाद दिल्ली कोर्ट ने गुरुवार को इस मामले पर सुनवाई 4 मई तक के लिए स्थगित कर दिया है।


पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम(फाइल फोटो)

दोनों जांच एजेंसियों ने 14 फरवरी को कोर्ट के सामने एक स्टेटस रिपोर्ट पेश की थी। बीते साल इस मामले को स्थगित कर दिया गया था, लेकिन बाद में इसे फिर से शुरू किया गया।

कोर्ट की कार्यवाही के दौरान ईडी ने कोर्ट से कहा कि चार अलग-अलग देशों को अनुरोधपत्र भेजा गया है और उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है।

एडिशनल सोलिसीटर जनरल संजय जैन ने सीबीआई के विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहर से कहा, "जांच पूरी होने में अभी वक्त है, इसलिए बहस को टाला जा सकता है।"

स्टेटस रिपोर्ट देखने के बाद न्यायाधीश ने मामले को 4 मई तक के लिए स्थगित कर दिया।

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment