तेज शुरुआत के बाद फिसला सेंसेक्स, निफ्टी भी गिरा

Last Updated 17 Feb 2020 11:08:46 AM IST

घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत सोमवार को तेजी के साथ हुई लेकिन बाद में विदेशी संकेत उत्साहवर्धक नहीं रहने से बाजार में कारोबारी रुझान सुस्त पड़ गया। शुरुआती तेजी के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में लाल निशान के साथ कारोबार चल रहा था।


सुबह 9.54 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 7.97 अंक नीचे फिसलकर 41,249.77 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 12.15 अंक नीचे आकर 12,101.30 पर बना हुआ था।

बाजार के जानकार बताते हैं कि चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप से निजात पाने के लिए किए गए उपायों और आर्थिक मोर्चे पर उठाए गए कदमों से एशियाई बाजारों में शुरुआती तेजी रही, लेकिन बाद में कमजोरी आ गई।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स तेजी के साथ 41,324.04 पर खुला और 41,420.34 तक उछला लेकिन बाद में बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स फिसलकर 41,147.41 पर आ गया।

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र की क्लोजिंग के मुकाबले तेजी के साथ 12,131.80 पर खुला और 12,159.60 तक उछला लेकिन बाद में फिसलकर 12,073.65 पर आ गया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, चीनी केंद्रीय बैंक ने सोमवार को मध्यम अवधि की कर्ज सुविधा यानी एमएलएफ पर ब्याज दर में 10 आधार अंकों की कटौती करके इसे 3.15 फीसदी कर दिया। पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने एमएलएफ के जरिए चीन के बाजार में 200 अरब युआन यानी 28.66 अरब अमेरिकी डॉलर डाला है।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment