सेंसेक्स, निफ्टी में शुरुआती कारोबार में गिरावट

Last Updated 13 Feb 2020 11:05:48 AM IST

वृहद आर्थिक आंकड़ों के कमजोर रहने से सेंसेक्स और निफ्टी में बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा।


बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 118.24 अंक यानी 0.28 प्रतिशत गिरकर 41,447.66 अंक पर आ गया। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 38 अंक यानी 0.31 प्रतिशत लुढक कर 12,163.20 अंक पर आ गया। 

वित्तीय और वाहन क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से शेयर बाजार में गिरावट आई।

बुधवार को जारी आर्थिक आंकड़ों का भी बाजार पर असर पड़ा। खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी में बढकर 7.59 प्रतिशत पर पहुंच गयी। यह इसका साढे पांच साल से अधिक का उच्चस्तर है। वहीं, विनिर्माण क्षेत्र के खराब प्रदर्शन के चलते औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) दिसंबर, 2019 में 0.3 प्रतिशत घट गया।

शेयर बाजारों के पास मौजूद आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध रूप से 48.81 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।     

 इस बीच, कोरोना वायरस को लेकर निवेशकों की चिंता बरकरार रहने से अन्य एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिला। 

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment