शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 400 अंक की बढत

Last Updated 11 Feb 2020 11:06:29 AM IST

वैश्विक संकेतों के चलते शुरुआती कारोबार में मंगलवार को सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा चढकर खुला।


बीएसई का 30 कंपनियों वाला शेयर सूचकांक सेंसेक्स 405 अंक यानी 0.99 अंक चढकर खुला। सवेरे साढे दस बजे यह 389.33 अंक यानी 0.95ù 41,368.95 अंक पर चल रहा है।      

पिछले सत्र के कारोबार में सेंसेक्स 40,979.62 अंक पर बंद हुआ था।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 123.10 अंक यानी 1.02 प्रतिशत बढकर 12,154.60 अंक पर खुला। सवेरे साढे दस बजे इसमें 121 अंक यानी 1.01 प्रतिशत की बढत के साथ 12,152.50 अंक पर कारोबार हो रहा है।      

पिछले सत्र में निफ्टी 12,031.50 अंक पर बंद हुआ था।आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सोमवार को 184.58 करोड़ रुपये की बिकवाली की। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 735.79 करोड़ रुपये की लिवाली की।      

ब्रोकरों के अनुसार कोरोना वायरस को लेकर चेताओं के बावजूद वैश्विक शेयर बाजारों में सुधार का रुख देखा गया है और घरेलू बाजार पर भी इसका असर पड़ा है।

दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1,000 को पार कर चुकी है। इस बीच ब्रेंट कच्चा तेल 1.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 54.01 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment