ऑटो सेक्‍टर की मंदी बरकरार, जनवरी में 14 फीसदी घटी बिक्री

Last Updated 10 Feb 2020 10:43:51 AM IST

घरेलू वाहन उद्योग में गिरावट का रुख साल के पहले महीने में भी जारी रहा और सभी श्रेणी के वाहनों की कुल बिक्री 13.83 प्रतिशत घटकर 17,39,975 इकाई रह गयी।


यात्री वाहनों की बिक्री भी 6.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,62,714 इकाई रही।

वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार जनवरी में तिपहिया को छोड़ कर अन्य सभी श्रेणी के वाहनों की बिक्री घटी है। दुपहिया वाहनों की बिक्री 16.06 फीसदी की गिरावट के साथ 13,41,005 इकाई रही। जनवरी में देश में कुल 75,289 वाणिज्यिक वाहन बिके जो जनवरी 2019 के मुकाबले 14.04 प्रतिशत कम हैं।

इस दौरान तिपहिया वाहनों की बिक्री 12.69 प्रतिशत बढ़कर 60,903 ईकाई पर पहुंच गयी।

वार्ता
ग्रेटर नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment