सेंसेक्स,निफ्टी रिकार्ड स्तर पर

Last Updated 19 Dec 2019 10:45:27 AM IST

विदेशी निवेशकों की खरीदारी जारी रहने से बृहस्पतिवार को दोपहर तक शेयर बाजार नई ऊंचाइयों पर पहुंच गये।




दोपहर तक बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 140 अंक उछलकर 41,698.43 अंक के अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया।     

इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सविर्सिज और एचडीएफसी बैंक जैसे सूचकांक में अधिक वजन रखने वाले शेयरों में खरीदारी का जोर रहा।    

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का व्यापक आधार वाला सूचकांक निफ्टी भी दोपहर तक 39.60 अंक बढकर 12,261.25 अंक के नये रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया।     

महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा के शेयरों में सबसे ज्यादा 2.46 प्रतिशत तक की वृद्धि रही। हीरो मोटो कार्प, टीसीएस, एचयूएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज और ओएनजीसी के शेयरों में भी तेजी रही।     

इसके विपरीत येस बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 2.57 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। वेदांता, सन फार्मा, भारती एयरटेल, एचडीएफसी और टाटा स्टील के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई।     

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक बुधवार को कारोबार की समाप्ति पर 206.40 अंक यानी 0.50 प्रतिशत बढकर कल तक के सर्वोच्च स्तर 41,558.57 अंक और निफ्टी 56.65 अंक यानी 0.47 प्रतिशत बढकर 12,221.65 अंक की नई रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुआ।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment