भारत बॉन्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड को मंत्रिमंडल की मंजूरी

Last Updated 04 Dec 2019 04:56:45 PM IST

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को भारत बॉन्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) की लॉन्चिंग को मंजूरी दे दी है। सरकार ने यह निर्णय बॉन्ड बाजार को और मजबूत करने और निवेश के आधार को व्यापक बनाने के लिए लिया है।


वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कैबिनेट की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, "ईटीएफ निवेशक आधार में विविधता लाएगा। हमने बजट में वादा किया था कि आम जनता के लिए बॉन्ड मार्केट में भागीदारी का अवसर पैदा किया जाएगा।"

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने हाल ही में डेब्ट ईटीएफ सर्कुलर जारी किया है।

सीतारमण ने कहा कि प्रत्येक बॉन्ड ईटीएफ इकाई की कीमत 1,000 रुपये है।

बॉन्ड ईटीएफ को शेयर बाजार में सूचीबद्ध किया जाएगा। निवेशक मार्केट मेकर्स के माध्यम से नकदी प्राप्त कर सकते हैं, जिनके पास एक करोड़ रुपये की ईटीएफ इकाइयों की सूची होनी चाहिए।



2018-19 के केंद्रीय बजट में सरकार ने सीपीएसई ईटीएफ और भारत-22 जैसे इक्विटी ईटीएफ की सफलता के बाद सार्वजनिक क्षेत्र के बॉन्ड डेब्ट ईटीएफ योजना की घोषणा की थी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment