सरकार बीएसएनएल की स्थिति सुधारने के लिए प्रतिबद्ध: प्रसाद

Last Updated 28 Nov 2019 04:41:57 PM IST

संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज राज्यसभा में कहा कि भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) देश के लिए रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है और इसलिए सरकार इसे मजबूत बनाकर इसकी स्थिति सुधारने के लिए प्रतिबद्ध है।


संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद (फाइल फोटो)

प्रसाद ने बीएसएनएल में कर्मचारियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बारे में पूछे गये पूरक प्रश्नों के जवाब में कहा कि बीएसएनएल और एमटीएनएल देश के लिए रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं क्योंकि किसी भी आपात स्थिति और आपदा में इन दोनों के नेटवर्क को ही चालू रखा जाता है। उन्होंने कहा कि इसलिए सरकार इनकी स्थिति को सुधार कर इन्हें मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि बीएसएनएल पर वित्तीय बोझ निरंतर बढता जा रहा था इसलिए सरकार कर्मचारियों के लिए आकषर्क स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना लेकर आयी है। अब तक बीएसएनएल में 79 हजार और एमटीएनएल में 14 हजार कर्मचारियों ने इस योजना के तहत आवेदन किया है।

उन्होंने कहा कि बीएसएनएल को अन्य कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा के लिए जल्द ही 4 जी स्पैक्ट्रम से लैस किया जायेगा।

एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ठेके पर काम कर रहे कर्मचारी बीएसएनएल के नहीं बल्कि ठेकेदार के कर्मचारी हैं और उनकी किसी भी देनदारी से सरकार का संबंध नहीं है।

 

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment