सेंसेक्स नयी ऊंचाई पर, निफ्टी 12,000 के पार

Last Updated 25 Nov 2019 02:49:10 PM IST

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को कारोबार के दौरान करीब 488 अंक चढकर 40,857 के ऊपर पहुंच गया। यह कारोबार के दौरन सेंसेक्स का अब तक का नया उच्चतम स्तर है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 12,000 अंक से ऊपर चल रहा था।


वैश्विक बाजारों की तेजी और धातु, बैंक और दूरसंचार कंपनियों के शेयरों में जोरदार खरीदारी से बाजार रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंचा है।      

सेंसेक्स आज कारोबार के मध्यान्ह में 487.76 अंक यानी 1.21 प्रतिशत चढकर 40,847.17 अंक की रिकार्ड ऊंचाई पर चल रहा था। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 136.80 अंक यानी 1.15 प्रतिशत बढकर 12,000 अंक के स्तर से ऊपर निकलकर 12,051.20 अंक पर चल रहा था। 

सेंसेक्स के शेयरों में भारती एयरटेल में सबसे ज्यादा 5.69 प्रतिशत की बढत दर्ज की गई। इसके बाद टाटा स्टील का शेयर 4.74 प्रतिशत, वेदांता 2.81 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 2.49 प्रतिशत, एचडीएफसी 2.40 प्रतिशत, मारुति 2.20 प्रतिशत, हीरो होंडा 2.12 प्रतिशत और कोटक बैंक का शेयर मूल्य 1.95 प्रतिशत चढ गया। 

इसके विपरीत येस बैंक का शेयर 3.24 प्रतिशत गिर गया, ओएनजीसी में 1.53 प्रतिशत, आईटीसी में 0.10 प्रतिशत और एनटीपीसी के शेयर मूल्य में 0.04 प्रतिशत की गिरावट रही।       
बाजार कारोबारियों का कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध में शांति की नई संभावनायें पैदा हुई हैं। ऐसी रिपोर्ट है कि दोनों के बीच इस साल के अंत तक शुरुआती समझौते पर हस्ताक्षर कर लिये जायेंगे। 

 

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment