दिल्ली-मुंबई हवाई किराया बढ़ा, एयरलाइंस ने बताया 'सामान्य'

Last Updated 07 Nov 2019 05:15:31 PM IST

दिल्ली-मुंबई मार्ग पर उड़ानों की संख्या में कमी होने से हवाई किराया बढ़ा दिया गया है।




उड़ानों की संख्या में कमी मुंबई हवाईअड्डे पर मरम्मत कार्य के चलते रनवे बंद होने के कारण की गई है। मेकमाईट्रिप के अनुसार, देश के सबसे व्यस्त दिल्ली-मुंबई सेक्टर के एक तरफ के टिकट का मूल्य 15 नवंबर तक के लिए 3,000 से 3,500 है, जो कम कीमत वाले वाहकों जैसे गोएयर व स्पाइसजेट का किराया है।
 

एयरलाइन के एक कार्यकारी ने कहा कि मुंबई हवाईअड्डे पर रनवे बंद होने के कारण कुल उड़ानों की आवाजाही कमी आई है। नतीजतन, हवाई टिकटों की कीमत में मामूली वृद्धि हुई है।

उन्होंने कहा, "उड़ानों की संख्या में 10 फीसदी की कमी आई है। चूंकि मांग कम है, मौजूदा क्षमता ज्यादा है और इसलिए कीमतें उचित हैं। अतीत में जब पीक सीजन के दौरान मार्ग पर एक तरफ के टिकट की कीमतें 20,000 रुपये तक पहुंच गई थीं, हम उस तरह की स्थिति इस बार नहीं देख रहे हैं।"

एयर इंडिया के एक अधिकारी ने हवाई किरायों में ज्यादा वृद्धि होने से इनकार किया, जैसा कि रिपोर्ट की जा रही है।

 

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment