मोदी कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिया दिवाली तोहफा, 5 फीसदी बढ़ाया महंगाई भत्ता

Last Updated 09 Oct 2019 03:09:22 PM IST

केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते में पांच प्रतिशत की वृद्धि करने की घोषणा की है।


सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का निर्णय किया गया।       

बैठक के बाद सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 5 प्रतिशत बढने का निर्णय किया गया। इससे 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और इसके अलावा 65 लाख पेंशनधारियों को फायदा होगा।’’       

इस तरह से 5 प्रतिशत वृद्धि से यह बढकर 17 प्रतिशत हो गया है।  उन्होंने बताया कि यह सबसे बड़ी वृद्धि है जो दिवाली के अवसर पर दी गई है। यह जुलाई 2019 से लागू होगी। इससे कामकाजी वर्ग को काफी लाभ होगा और 16 हजार करोड़ रूपये का भार पड़ेगा। 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment