डॉलर के मुकाबले 14 पैसे की बढ़त के साथ खुला रुपया

Last Updated 01 Oct 2019 10:40:37 AM IST

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले सत्र में कच्चे तेल के दाम में आई भारी गिरावट के बाद मंगलवार को रुपये में फिर मजबूती आई। डॉलर के मुकाबले रुपये 14 पैसे की बढ़त के साथ 70.73 रुपये प्रति डॉलर पर खुला।


अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर के मजबूत होने से पिछले सत्र में रुपया 31 पैसे की कमजोरी के साथ 70.87 पर बंद हुआ था। डॉलर में मजबूती मंगलवार को भी बनी हुई थी। यूरो, पाउंड समेत दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में मजबूती आने से डॉलर इंडेक्स 99 के उपर बना हुआ था।

करेंसी बाजार विश्लेषकों के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर में मजबूती आने से रुपये पर दबाव बना रहेगा, लेकिन घरेलू और विदेशी शेयर बाजार में तेजी आने से रुपये को सपोर्ट मिलेगा।

कार्वी कॉमट्रेड के सीईओ रमेश वरखेडकर के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में पिछले सत्र में आई गिरावट से रुपये को सपोर्ट मिला है।

दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का सूचक डॉलर इंडेक्स 12 फीसदी की तेजी के साथ 99.14 पर बना हुआ था।
 

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment