पेट्रोलियम के दाम को लेकर चिंता जरूर लेकिन आयात स्रोतों में विविधता देश के पक्ष में : प्रधान

Last Updated 17 Sep 2019 02:52:22 PM IST

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थ की कीमतों को लेकर चिंता की स्थिति जरूर बनी है।




धर्मेंद्र प्रधान (फाइल फोटो)

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी सऊदी अरामको के संयंत्रों पर हुए हमले के परिप्रेक्ष्य में मंगलवार को कहा कि इससे पेट्रोलियम पदार्थ की कीमतों को लेकर चिंता की स्थिति जरूर बनी है लेकिन इन पदार्थ का विभिन्न देशों से आयात किया जाना देश के पक्ष में है।

प्रधान ने यहां संवादाताओं से कहा, ‘‘सऊदी अरामको से सितंबर में हमें जितना कच्चा तेल लेना था उसका आधे से ज्यादा हम ले चुके है। हमने कल भी कंपनी से कच्चा तेल लिया है। इसके बावजूद इस घटना के बाद निश्चित रूप से देश में पेट्रोलियम पदार्थ की कीमतों को लेकर चिंता है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने पेट्रोलियम आयात के लिए किसी एक देश पर निर्भर नहीं है और स्रोत की यह विविधता हमारे पक्ष में है।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment