5 बिल्डर्स के खिलाफ 123 करोड़ की आरसी

Last Updated 15 Sep 2019 05:11:02 AM IST

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पांच बिल्डर्स के खिलाफ 123 करोड़ रुपए की बकाया वसूली के लिए आरसी जारी की है।




5 बिल्डर्स के खिलाफ 123 करोड़ की आरसी

 इन बिल्डर्स को प्राधिकरण ने कमर्शियल भूखण्ड आवंटित किये थे। इन आवंटियों ने प्राधिकरण को समय पर किस्तें जमा नहीं की हैं।
सीईओ नरेंद्र भूषण ने बताया कि प्राधिकरण के कमर्शियल विभाग ने मैसर्स नीतिश्री डेवलपर्स प्रालि प्लॉट नम्बर ए 07  सेक्टर अल्फा-1 क्षेत्रफल 471.24 वर्ग मीटर के सापेक्ष प्राधिकरण की बकाया अतिदेयता धनराशि 31.50 करोड़ रुपए, मैसर्स मेपल रियलकोन प्रालि. प्लॉट नम्बर जीएच -01 सेक्टर टेकजोन-4 क्षेत्रफल 15000 वर्ग मीटर के सापेक्ष प्राधिकरण की बकाया अतिदेयता धनराशि 11.78 करोड़ व प्राधिकरण के बिल्डर्स विभाग ने मैसर्स जेएमडीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट प्रालि. प्लॉट नम्बर जीएच-15बी सेक्टर 01 क्षेत्रफल 10015 वर्ग मीटर के सापेक्ष बकाया अतिदेयता 22.80 करोड़ रुपए, मैसर्स डिलिगेंट बिल्डर्स प्रालि प्लॉट नम्बर जीएच 15 डी सेक्टर 01 क्षेत्रफल 10020 वर्ग मीटर के सापेक्ष बकाया अतिदेयता 19.02 करोड़ की वसूली के लिए आरसी जारी की है।

इसी तरह मैसर्स ओमेक्स लिमिटेड सेक्टर बीटा-2 ओमेक्स कर्नाट प्लेस क्षेत्रफल 62369 वर्ग मीटर के सापेक्ष बकाया अतिदेयता 38 करोड़ रुपए की आरसी पहले ही जारी की जा चुकी है।  सीईओ ने बताया कि इसके अतिरिक्त 14 बिल्डर्स परियोजनाओं को भू सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) में डिरजिस्ट्रेशन हेतु लिखा जा चुका है। साथ ही कमर्शियल योजना तथा बिल्डर्स परियोजना की बकाया अतिदेयता वसूली के लिए शेष अन्य बिल्डर्स व डेवलपर्स को अगले सप्ताह तक आरसी जारी करने के निर्देश दिये गये हैं।
उन्होंने बताया कि जिन बिल्डर्स, डेवलपर्स पर प्राधिकरण की देयता अधिक है, उन सभी की साइट, भूखण्ड पर प्राधिकरण द्वारा देयता धनराशि की जानकारी संबंधी सूचना का नोटिस बोर्ड लगाया जाएगा। बैठक में एसीईओ दीप चंद, केके गुप्त समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

सहारा न्यूज ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment