दलाल स्ट्रीट पर छाई मायूसी, सेंसेक्स 560 अंक लुढ़का

Last Updated 19 Jul 2019 12:54:48 PM IST

घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 560 लुढ़क कर 38,337 पर बंद हुआ और निफ्टी भी करीब 178 अंकों की गिरावट के साथ 11,419 पर रहा।


बिकवाली का भारी दबाव बढ़ने से दलाल स्ट्रीट पर मायूसी छा गई। बीएसई के ऑटो सेक्टर के सूचकांकों तीन फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में शुक्रवार को पिछले सत्र की क्लोजिंग से 560.45 अंकों यानी 1.44 फीसदी की गिरावट के साथ 38, 337.01 पर बंद हुआ। इससे पहले बेंचमार्क संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी के आरंभ में 161.27 अंकों यानी 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 39,058.73 पर खुला, लेकिन उसके बाद कारोबारी रुझान कमजोर होने के कारण सूचकांक में 600 अंकों से ज्यादा लुढ़क कर 38,271.35 पर आ गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 177.65 अंकों यानी 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ 11,419.25 पर बंद हुआ जबकि कारोबार के आरंभ में निफ्टी 31.05 अंकों की तेजी के साथ 11,627.95 पर खुला और 11,640.35 तक उछला लेकिन बाद में बाजार में मंदी का रुझान छा जाने से निफ्टी तकरीबन 200 अंक लुढ़क कर 11,399.30 पर आ गया।



बीएसई के मिड-कैप और स्मॉल-कैप सूचकांकों में तकरीबन दो फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। मिड-कैप सूचकांक 285.36 अंक यानी 1.99 फीसदी लुढ़क कर 14,078.34 पर बंद हुआ और स्मॉल-कैप सूचकांक भी 247.68 अंकों यानी 1.83 फीसदी की गिरावट के साथ 13,310.35 पर रहा।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से सिर्फ दो सेक्टरों के सूचकांकों में मामूली बढ़त रही जबकि 17 सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई। तेजी वाले सेक्टरों में पावर (0.36 फीसदी) और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (0.22 फीसदी) शामिल रहे जबकि सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों में ऑटो (3.24 फीसदी), बैंक इंडेक्स (2.14 फीसदी), कंज्यूर डिस्क्रेशनरी गुड्स एंड सर्विसेज (2.11 फीसदी), फाइनेंस (2.02 फीसदी) और बेसिक मेटेरियल्स (1.86 फीसदी) शामिल रहे।
 

 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment