ईडी ने आईएल एंड एफएस के दो पूर्व अधिकारियों को गिरफ्तार किया

Last Updated 20 Jun 2019 06:36:32 AM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईएल एंड एफएस में कथित वित्तीय गड़बड़ियों को लेकर अपनी जांच के सिलसिले में कंपनी के दो पूर्व अधिकारियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।


ईडी ने आईएल एंड एफएस के दो पूर्व अधिकारियों को गिरफ्तार किया

ईडी के अधिकारियों ने कहा कि कंपनी के पूर्व प्रबंध निदेश अरुण कुमार साहा एवं ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क के पूर्व प्रबंध निदेशक के रामचंद को देर शाम धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मामले में यह पहली गिरफ्तारी है।

दोनों को बृहस्पतिवार को मुंबई में एक विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किया जाएगा। केंद्रीय एजेंसी ने इस साल फरवरी में धन शोधन का मामला दर्ज कराया था और अतिरिक्त साक्ष्य जुटाने के लिए कई पूर्व अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी।

पिछले साल सितंबर में समूह की कंपनियों द्वारा ऋण भुगतान में चूक करने के बाद आईएल एंड एफएस से जुड़ी वित्तीय अनियमितताओं का मामला प्रकाश में आया था।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment