एक्जिट पोल के नतीजों से शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स 1,422 अंक और निफ्टी 421 अंक उछला

Last Updated 20 May 2019 09:59:23 AM IST

रविवार को आए एक्जिट पोल के नतीजों के बाद स्थिर सरकार बनने की संभावना से शेयर बाजार झूम उठा है।


एक्जिट पोल: शेयर बाजार में बहार (प्रतिकात्मक फोटो

विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों को अनदेखा करते हुए एग्जिट पोल में पूर्ण बहुमत के साथ मोदी सरकार की सत्ता वापसी के संकेतों से उत्साहित निवेशकों ने जमकर लिवाली की जिससे बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 1,421.90 अंक यानी 3.75 प्रतिशत की तेज छलांग लगाकर 39,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 39,352 .67 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 421.10 अंक यानी 3.69 प्रतिशत उछलकर 11,828.25 अंक पर पहुंच गया।

शेयर बाजार में शुरू से ही तेजी का माहौल रहा। सेंसेक्स 770.41 अंक की भारी बढ़त के साथ 38,701.18 पर खुला। यह कारोबार के दौरान 39,421.56 अंक के दिवस  के उच्चतम और 38570.04 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 3.75 प्रतिशत की छलांग लगाकर 39,352.67 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 28 कंपनियां हरे निशान में रहीं और मा दो कंपनियां लाल निशान में रहीं।

निफ्टी भी 244.75 अंक की छलांग लगाकर 11,651.90 अंक पर खुला । कारोबार के दौरान 11,845.20 अंक के दिवस के उच्चतम और 11,591.70 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 3.69 प्रतिशत की बढ़त में 11,828.25 अंक पर बंद हुआ।

विश्लेषकों के मुताबिक रविवार शाम जारी विभिन्न एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के खाते में 545 में 339 से 354 के बीच सीटें आती दिख रही हैं। चुनाव परिणाम 23 मई को आने हैं। निवेशक पहले से ही राजग सरकार की सत्ता वापसी के प्रति आस्त हैं जिसे देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव परिणाम आने तक बाजार में तेजी का माहौल बना रहेगा।
 

सेंसेक्स के शेयरों में लाभ में रहने वालों में एसबीआई, यस बैंक, टाटा मोटर्स, एल एंड टी, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, आरआईएल, हीरो मोटो कार्प, एचडीएफसी, वेदांता, एशियएन पेंट्स, टाटा स्टील और बजाज फाइनेंस शामिल हैं।     

वहीं दूसरी तरफ बजाज आटो तथा इन्फोसिस में एक प्रतिशत तक की गिरावट आयी।    

 

वार्ता/भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment