अरुण जेटली ने एक बार फिर संभाला वित्त मंत्रालय का कार्यभार

Last Updated 15 Feb 2019 01:13:27 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली को वित्त और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय का प्रभार सौंपने का निर्देश दिया है।


जेटली को फिर वित्त मंत्रालय का प्रभार

राष्ट्रपति भवन के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।     

सूचनाओं के मुताबिक, सॉफ्ट टिशू कैंसर का पता चलने के बाद जेटली 13 जनवरी को इलाज के लिए न्यूयॉर्क गए थे। वह पिछले हफ्ते इलाज कराकर वापस आए हैं।     

उनकी अनुपस्थिति में 23 जनवरी को गोयल को अस्थायी रूप से वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।     

जेटली ने पुलवामा हमले पर चर्चा के लिए सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में हिस्सा लिया। इस हमले में सीआरपीएफ के कम से कम 37 जवान शहीद हुए हैं।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment