वाइब्रेंट गुजरात के पहले दिन 56,000 करोड़ रूपये के एमओयू पर हस्ताक्षर

Last Updated 19 Jan 2019 12:04:19 AM IST

वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन के पहले दिन विभिन्न क्षेत्रों में 56,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि की निवेश प्रतिबद्धताओं से जुड़े करीब 130 एमओयू पर हस्ताक्षर किये।


वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन

गुजरात सरकार ने यहां शुक्रवार को वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन के पहले दिन विभिन्न क्षेत्रों में 56,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि की निवेश प्रतिबद्धताओं से जुड़े करीब 130 एमओयू पर हस्ताक्षर किये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एमओयू में से अधिकांश बंदरगाह और परिवहन क्षेत्र से संबंधित हैं। एमओयू को निवेश का इरादा (आईआई) भी कहा जाता है।         
अधिकारियों ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन स्थित सिंगशान समूह ने एक स्टील संयंत्र स्थापित करने और कार बैट्रियों के निर्माण की सुविधा विकसित करने के लिए 21,000 करोड़ रुपये निवेश करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।  

        

इस तीन दिवसीय व्यापारिक सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है।

भाषा
गांधीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment