मेहुल चोकसी ने जेएंडके बैंक को भी लगाई 152 करोड़ की चपत

Last Updated 22 Feb 2018 02:48:16 AM IST

हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी न केवल पीएनबी का करोड़ों रुपए का कर्जा लेकर फरार है, बल्कि उसने जेएंडके बैंक को भी 152 करोड़ रुपए की चपत लगाई है.


हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी (file photo)

सूत्रों का कहना है कि चोकसी ने यह पैसा जेएंडके बैंक से अपनी फर्म गीतांजलि जेम्स के लिए लोन के रूप में लिया था.

चोकसी ने 121 करोड़ रुपए मुंबई स्थित जेएंडके बैंक की फोर्ट शाखा से 2012 में मुंबई में गीतांजलि जेम्स का शोरूम खोलने के लिए लिया था.

सूत्रों का कहना है कि बैंक अब करीब 152 करोड़ रुपए की इस धोखाधड़ी के मामले में चोकसी, जो गीतांजलि जेम्स के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक हैं, के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है.

बताया जा रहा है कि चोकसी व नीरव मोदी ने जिस प्रकार पीएनबी समेत अन्य बैंकों के साथ धोखाधड़ी की है, उसी प्रकार जेएंडके बैंक के साथ भी धोखाधड़ी की गई है.
satishsahara2014@gmail.com

सतीश वर्मा
सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment