उद्यमी बनने की चाह रखने वाली महिलाओं को प्रशिक्षित

Last Updated 17 Jan 2018 04:50:33 PM IST

उद्यमी बनने की चाह रखने वाली महिलाओं को प्रशिक्षित करने के लिये इंदौर और बेंगलुरु के भारतीय प्रबंध संस्थानों आईआईएम ने हाथ मिलाया है. इस सिलसिले में इसी महीने एक ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू किया जायेगा.


उद्यमी बनने की चाह रखने वाली महिलाओं को प्रशिक्षित (फाइल फोटो)

आईआईएम इंदौर की एक प्रवक्ता ने आज बताया कि छह हफ्ते के पाठ्यक्रम की प्रतिभागियों को उद्यमशीलता और प्रबंधन के गुर सिखाये जायेंगे. पाठ्यक्रम में पंजीयन कराना एकदम नि:शुल्क है.

महिलाओं को उद्यमी बनने का प्रशिक्षित करने के लिये इंदौर और बेंगलुरु के भारतीय प्रबंध संस्थानों आईआईएम ने हाथ मिलाया है. इस सिलसिले में इसी महीने एक ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू किया जायेगा.



प्रवक्ता ने बताया कि चुनिंदा प्रतिभागियों को अपनी स्टार्ट-अप इकाइयां शुरू करने को लेकर उचित सलाह और मदद दी जायेगी. इसके साथ ही, उन्हें निवेशकों और उद्योग जगत के विशेषज्ञों से मुलाकात के मौके भी मुहैया कराये जायेंगे.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment