सेंसेक्स में 72 अंकों की गिरावट

Last Updated 16 Jan 2018 05:31:03 PM IST

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 72.46 अंकों की गिरावट के साथ 34,771.05 पर और निफ्टी 41.10 अंकों की गिरावट के साथ 10,700.45 पर बंद हुआ.


सेंसेक्स में 72 अंकों की गिरावट (फाइल फोटो)

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 34.2 अंकों की तेजी के साथ 34,877.71 पर खुला और 72.46 अंकों या 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 34,771.05 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,936.03 के ऊपरी और 34,735.55 के निचले स्तर को छुआ.

वहीं, बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 314.94 अंकों की गिरावट के साथ 17,813.94 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 443.95 अंकों की गिरावट के साथ 19,602.95 पर बंद हुआ.



नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 19.95 अंकों की तेजी के साथ 10,761.50 पर खुला और 41.10 अंकों या 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 10,700.45 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,762.35 के ऊपरी और 10,687.85 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के 19 में से दो सेक्टरों सूचना प्रौद्योगिकी (3.32 फीसदी) व प्रौद्योगिकी (2.45 फीसदी) में तेजी रही. .

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में शामिल रहे- रियल्टी (3.51 फीसदी), धातु (2.83 फीसदी), धातु (2.83 फीसदी), ऊर्जा (2.31 फीसदी) और तेल व गैस (1.84 फीसदी).

 

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment