एनसीआर में जल्द दस्तक देगा ट्रंप टॉवर

Last Updated 11 Jan 2018 04:03:38 PM IST

कोलकाता में पिछले साल ट्रंप टॉवर के लॉन्च के बाद इसके भारतीय डेवलपर ने बुधवार को 600 फीट लंबे रिहायशी इमारत में घरों की बिक्री जल्द शुरू करने की घोषणा की.


एनसीआर में जल्द दस्तक देगा ट्रंप टॉवर (फाइल फोटो)

गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर बन रही इमारत भारत में अपने आप में पुणे, मुंबई और कोलकाता के बाद चौथी है.

एम3एम इंडिया और त्रिबिका डेवलपर ने एक बयान में कहा, "भारत के लग्जरी आवासीय बाजार में सुस्ती के बावजूद, इस परियोजना ने बिक्री के सभी रिकॉर्डो को तोड़ दिया है."

डेवलपर परियोजना के लिए भारी मांग की संभावना जता रहे हैं.

ट्रंप संगठन के कार्यकारी उपाध्यक्ष डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने कहा, "बेहतरीन बनावट, खूबसूरत आंतरिक संरचना का विकल्प और भव्य सुविधाजनक खाली स्थान के साथ हमारा मकसद गुरुग्राम को ट्रंप ब्रांड और लग्जरी लिविंग का सर्वक्षेष्ठ देना है."

ग्लास लगा गृह मुख, आकर्षक लाइनों और एक भव्य रूप के साथ यह इमारत ट्रंप शैली का प्रतिबिब है.



सभी कमरों में फ्लोर से छत तक की खिड़कियां हैं.

हर आवास का एक निजी एलीवेटर है जबकि एक तिहाई आवासों में 22 फीट की डबल ऊंचाई वाले कमरे होंगे.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment